उम्मीद है कि केंद्र सरकार गरीबों के फायदे के लिए बंगाल को जल्द धनराशि जारी करेगी : राज्यपाल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने राज्य विधानसभा में अपने अभिभाषण में केंद्र सरकार से गरीब लोगों के लाभ के लिए राज्य को धनराशि जारी करने का बुधवार को आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केंद्र पर राज्य को धनराशि जारी नहीं करने का आरोप लगाती रही है। राज्यपाल ने विधानसभा में अपने अभिभाषण में कहा, ‘‘ऐसे तीन क्षेत्र हैं जहां राज्य बेहतर कर सकता था- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), ग्रामीण आवास और ग्रामीण सड़कें। वर्ष 20-2122 तक पश्चिम बंगाल इन क्षेत्रों में पहले स्थान पर रहा, लेकिन इस साल राज्य को अभी तक केंद्र से धनराशि नहीं मिली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही गरीब लोगों के हित में धनराशि जारी करेगी। मुझे इस बात की भी उम्मीद है कि केंद्र सरकार से बकाया राशि मिलते ही पश्चिम बंगाल मनरेगा, ग्रामीण आवास और ग्रामीण सड़कों के मामले में पहले स्थान पर बना रहेगा।’’ इस बीच, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि राज्यपाल राज्य सरकार द्वारा तैयार किया गया भाषण पढ़ रहे थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘राज्यपाल ने सदन में जो कुछ भी कहा है वह सिर्फ एक परंपरा का हिस्सा है क्योंकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए भाषण पढ़ना होता है। अभिभाषण के दौरान उन्होंने जो कुछ कहा उससे हम सहमत नहीं हैं।’’

 

Visited 72 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

क्या आप भी चाय के साथ लेते हैं सिगरेट तो हो जाएं सतर्क

नई दिल्ली: चाय के साथ सिगरेट पीते हुए कई लोग आपको दिख जाएंगे। ऐसा लोग स्ट्रेस कम करने के उद्देश्य से लेते हैं, जो कि आगे पढ़ें »

ऊपर