
सन्मार्ग संवाददाता
मालदह : ससुराल से पत्नी को वापस लाने गये दामाद के साथ ससुरालवालों ने मारपीट की। ससुराल के लोगों ने दामाद का सिर फोड़ दिया। घटना ओल्ड मालदह थानांतर्गत बाचामारी पाल पाड़ा की है। घायल दामाद का नाम मिंटु मंडल (37) है। वह ओल्ड मालदह थानांतर्गत साहापुर के छातियानगाछी इलाके के निवासी है। मिली जानकारी के मुताबिक मिंटु की पत्नी सुमित्रा विगत ढाई वर्षों से मायके में है। बुधवार की सुबह मिंटु अपनी पत्नी को वापस लाने ससुराल गया था। घायल मिंटु मालदह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन है। मिंटु के परिवार की ओर से उसके ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।