
पांडवेश्वर : पांडवेश्वर थाना अंतर्गत हरिपुर- गायघाटा के बीच हाईवे पर मंगलवार रात हुई भयावह सड़क दुर्घटना में चाचा- भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ ईंट-पत्थर रखकर हाईवे जाम कर दिया। मृतकों में नंद किशोर भुइंया (40 ) और रूद्र भुइंया (03 ) शामिल है। दोनों गायघाटा के भेलाडांगा साइडिंग इलाके के रहनेवाले तथा रिश्ते में चाचा -भतीजा थे।