राज्यपाल ने सीएबी को लौटाया टिकट, राजभवन में आज 500 लाेग देखेंगे मैच

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आज यानी रविवार को बहुचर्चित भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच के टिकट को लेकर चल रहे हाहाकार के बीच राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंदा बोस ने सीएबी को टिकट वापस लौटा दिये हैं। सीएबी की ओर से मैच देखने के लिये राज्यपाल को 4 टिकट भेजे गये थे। इधर, आज होने वाले मैच के लिये दोेपहर 12 से 2 बजे तक राजभवन के दरवाजे आम लोगों के लिये खोले जायेंगे। यहां आकर लोग क्रिकेट मैच का लुत्फ बिग स्क्रीन पर उठा सकेंगे। इस बारे में राजभवन की ओर से बताया गया कि फर्स्ट-कम, फर्स्ट सर्व आधार पर 500 लोगों को पहले अंदर आने दिया जायेगा जो अंत तक मैच देख सकेंगे।

दरअसल, क्रिकेट फैन्स अपनी शिकायतें लेकर राजभवन गये थे कि उन्हें टिकट नहीं मिल पायी। इसके बाद राज्यपाल ने राजभवन में जनता क्रिकेट स्टेडियम खोलने का निर्देश दिया। एंट्री के लिये फैंस ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये [email protected] पर ईमेल करना होगा। इसके साथ ही पहचान पत्र जैसे कि आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मेल में अटैच करना होगा और एंट्री के समय भी ये दस्तावेज रखने होंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बदलते मौसम में शरीर में एनर्जी की लगती है कमी ? इन बातों का रखें ध्यान

कोलकाता:  दिसंबर का महिना आ गया है। धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ रही है। ऐसे समय में बदलते मौसम के कारण शरीर में एनर्जी की कमी आगे पढ़ें »

आज देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, इस तरह से गुजरा आखिरी समय

नई दिल्ली: देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की आज(3 दिसंबर)  जयंती है। उनका जन्म बंगाल प्रेसीडेंसी में जेरादेई में 03 दिसंबर 1884 को हुआ आगे पढ़ें »

ऊपर