अगले तीन – चार दिनों में बढ़ेगी ठंड
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अलीपुर मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार से ही छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। इसके चलते बारिश का पूर्वानुमान पहले से ही था। रविवार से आसमान साफ होने पर तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। शनिवार को तापमान 32 डिग्री से 24 डिग्री के आसपास था। आज से तापमान में बहुत कमी आ जायेगी। सोमवार को तापमान और गिरेगा। दूसरी ओर, पश्चिमी जिलों में तापमान 20 डिग्री से नीचे चला जाएगा। उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग में आज बारिश हो सकती है। रविवार से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट आएगी। रविवार से तीन-चार दिनों के अन्दर तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आयेगी।
Visited 2,015 times, 1 visit(s) today