बेतहाशा वृद्धि के साथ ही यात्रियों को नहीं मिल रहे हैं टिकट
दिवाली पर आसमान पर पहुंचा हवाई किराया
कोलकाता आने से सस्ता है बैंकॉक व अन्य गंतव्यों पर जाना
दिनांक : मुम्बई से कोलकाता : दिल्ली से कोलकाता : कोलकाता से बागडोगरा
9 नवंबर : 26 हजार : 25 हजार : 10 हजार
10 नवंबर : 30 हजार : 32 हजार : 12 हजार
11 नवंबर : 32 हजार : 36 हजार : 14 हजार
कोलकाता : दिवाली पर आसमान पर पहुंचा है हवाई किराया। कोलकाता आने से सस्ता है बैंकॉक व अन्य गंतव्यों पर जाना। त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दिवाली और छठ आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। त्योहार पर घर कोलकाता आने वालों की बढ़ी भीड़ से ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है। वहीं, हवाई किराए में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। हालात यह है कि 11 अक्टूबर यानी दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली से कोलकाता आने का टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। इसका फेयर 25 से 46 हजार तक पहुंच गया है। यही हाल मुम्बई से कोलकाता के हवाई किराये का है। कोलकाता आने का किराया दुबई, बैंकॉक और बांग्लादेश की फ्लाइट से भी महंगा दिखाई दे रहा है। गो फर्स्ट एयरलाइंस बंद होने, टिकटों की भारी डिमांड और जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हवाई टिकटों के दामों में आग लगी है।
क्या कहना है ट्रैवेल एजेंट्स का
इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर कोलकाता आने वाली उड़ानों के टिकटों का किराया काफी बढ़ गया है। यात्रियों को विमान से यात्रा करने के लिए कई गुना खर्च करने पड़ रहे हैं, फिर भी टिकट उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं। कुछ स्थानों के टिकटों का किराया 200% तक पहुंच गया है। मुम्बई से कोलकाता आने का 11 नवंबर का किराया सबसे अधिक है। पिछले साल तो यह 50 हजार तक पहुंच गया था।
घरेलू गंतव्यों की उच्च मांग व अपने घर त्योहार में आने की ख्वाहिश के कारण एयर फेयर का इतना अधिक किराया बढ़ गया है।