
मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह छात्रा मेचेदा में रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी, लेकिन उस प्रेमी ने कुछ दिनों पहले छात्रा की मांग में सिंदूर भरकर, इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 21 मार्च को यह वीडियो गांव में कई लोगों के मोबाइल फोन में पहुंच गया। जिसके बाद इस वीडियो को देख गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। इधर वीडियो वायरल होने की घटना से आहत होकर उस छात्रा ने अपने घर में इसी दिन फांसी लगाकर आत्महत्या भी कर ली। आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम स्वपनाली दोलई (16) है।