चंद घंटो के अंतराल में हाथियों के हमले में फिर 2 लोगों की मौत

खड़गपुर : जिले के खड़गपुर रेंज के संकराईल थाना इलाके व झाड़ग्राम जिले के मानिकपाड़ा रेंज के अंर्तगत आने वाले इलाकों में दो लोगों की मौत चंद घंटो के अंतराल में हाथियों द्वारा हमला किए जाने से हो गयी। घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने पर विभिन्न थाने की पुलिस ने उन दोनों शव को अपने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम सुजीत महतो (45) बताया जाता है। पता चला कि वह व्यक्ति सोमवार की रात को तकरीबन साढ़ 8 बजे के समय काम से वापस घर जा रहा था कि कलाईकुंडा रेंज इलाके में उसका सामना एक हाथी से हो गया और संभवतः हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना उससे प्रायः 3 घंटे के बाद झाड़ग्राम जिले के मानिकपाड़ा रेंज इलाके में हुयी। जहां के बलिया गांव में रहने वाली नमिता महतो (65) को हाथी ने हमला कर मार दिया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर