राजू हत्या मामले में दिलीप घोष का विस्फोटक दावा

बर्दवान: शक्तिगढ़ में कोयला व्यापारी राजू झा की गोली मारकर हत्या ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के खेमों के बीच तनाव बढ़ा दिया है। विवाद में तृणमूल विधायक बाबुल सुप्रिया और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शामिल हये हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले राजू के बीजेपी में शामिल होने को लेकर राज्य के मंत्री बाबुल ने दिलीप पर हमला बोला था। राज्य-राजनीति ने भाजपा में रहते हुए बार-बार दिलीप की बाबुल से खुली असहमति देखी है। राजू की मौत के साथ ही वह संघर्ष फिर लौट आया। सत्ताधारी खेमे के हमले के सामने इस बार भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप आक्रामक हो गए। गंभीर आरोप लगाए।
राजू की हत्या के बाद बाबुल ने बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने यह भी सवाल किया कि राजू जैसे भाजपा नेताओं के खिलाफ ईडी-सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई जाएगी। ऐसे में दिलीप ने दावा किया कि कोयला व्यापारी का मुंह बंद करने के लिए उसे मारा गया! कोयला घोटाले में सीबीआई कार्यालय में पेश होकर राजू भले ही ‘बड़ा’ नाम बन गया हो। इसलिए बीजेपी नेता का दावा है कि उनका मुंह बंद कर दिया गया है। दिलीप रविवार को हुगली में रामनवमी के जुलूस में आए और राजू के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सार्वजनिक रूप से अपना मुंह खोला। दावा किया कि हो सकता है कि राजू को सीबीआई ने बुलाया हो। इस बार भी उसे कोई ‘बड़ा’ नाम पता हो जिसे वो बता देता इसी डर से उसे मारा गया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर