
दस्तावेज लेकर बुलाया गया था
पूर्व सचिव को किया गया तलब
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी को ईडी की टीम ने दस्तावेजों के साथ बुलाया। मंगलवार की दोपहर परिषद के 2 अधिकारी दस्तावेज लेकर वहां पहुंचे। वर्ष 2012 और वर्ष 2014 में ली गई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के दस्तावेजों को लेकर उन्हें बुलाया गया था। इधर प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव रत्ना बागची को भी नोटिस भेजी गयी है। उनसे ईडी की टीम को जानना है कि आखिरकार ओएमआर शीट सहित अन्य दस्तावेज हाल ही में गिरफ्तार किए गए तृणमूल युवा नेता शांतनु बनर्जी, कुंतल घोष, अयन शील और कई अन्य आरोपियों के घर से कैसे बरामद किए गए ? उन्हें इस बारे में कितना पता है।