ओडिशा पहुंचीं ममता बनर्जी, आज श्री जगन्नाथ मंदिर में करेंगी पूजा

कल करेंगी नवीन पटनायक से मुलाकात,
2024 के चुनाव की तैयारियों में जुटीं ममता बनर्जी ?
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता / ओडिशा : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पड़ोसी राज्य के अपने तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा मंगलवार को पहुंच गयीं। सीएम आज श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। वहीं कल गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीएम गुरुवार को कोलकाता लौटने से पहले पटनायक से मुलाकात करेंगी। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, हालांकि ममता बनर्जी ने होने जा रही इस मुलाकात को सौजन्यमूलक बताया है।
‘दोनों मुख्यमंत्री चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं’
पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों नेता आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। दोनों मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी माने जाते हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में आगामी साल लोकसभा चुनाव होने हैं। भाजपा विरोधी आंधी में ममता बनर्जी एक प्रेरक शक्ति हैं। दोनों मुख्यमंत्री चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।
सीएम जा सकती हैं दिल्ली
सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस महीने के अंत में राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करने की संभावना है, हालांकि अभी तक केजरीवाल के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं की गई है। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की मुलाकात के बाद तृणमूल और सपा ने कहा था कि वे भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखेंगे और चुनाव से पहले क्षेत्रीय दलों तक संबंध स्थापित करेंगे। ऐसे में ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे पर राजनीतिज्ञों की निगाहें टिकी हुई हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर