
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लिये हजार रुपये बैंक की ओर से लिये जा रहे हैं जिसे लेकर अब कांग्रेस मुखर हुई है। इसे लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी दी है। केंद्र के नये निर्णय के अनुसार, वर्ष 2022 के 31 जून से पहले जिन्होंने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं कराया है, उन्हें आगामी 31 मार्च के अंदर ऐसा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर पैन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा। हालांकि इसके लिये जुर्माने के तौर पर 1000 रुपये बैंकों द्वारा लिये जा रहे हैं।