
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 105 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में 2 करोड़ रुपये के वित्तीय लेनदेन का भी उल्लेख किया गया है। चार्जशीट में यह भी जिक्र है कि पार्थ चट्टोपाध्याय, माणिक भट्टाचार्य, शांतनु बंद्योपाध्याय और अयान शील से उनकी मिलीभगत थी। मंगलवार को ईडी के वकील ने कुंतल घोष के नाम पर 105 पन्नों की चार्जशीट पेश की। वहां 18 गवाहों का जिक्र है। चार्जशीट के मुताबिक, 2 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है। इनमें एक करोड़ रुपए नकद और एक करोड़ रुपए की संपत्ति का लेन-देन पाया गया।