पवन सिंह को लेकर चर्चा तेज, हटे या हटाये गये ?

शेयर करे

आरा से टिकट नहीं मिलने पर बलिया से लड़ना चाहते थे पवन

हाईकमान ने अंतिम विकल्प के रूप में आसनसोल का दिया था प्रस्ताव

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के लिए आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के एक दिन बाद ही भोजपुरी गायक पवन सिंह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। पवन सिंह ने टिकट देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया और साथ ही पोस्ट कर कहा कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। इसे लेकर अब चर्चा तेज है कि आख़िर पवन सिंह ख़ुद हटे या फिर उन्हें हटाया गया। इस बारे में सूत्र बताते हैं कि महिलओं को लेकर कुछ अश्लील गीत तो एक कारण है ही दूसरा कारण है कि पवन सिंह बिहार के आरा से टिकट चाहते थे। हालाँकि उन्हें कहा गया कि आरा से आर के सिंह का टिकट फाइनल है। इसके बाद जब बलिया के लिए उन्होंने कहा तो बलिया के लिए भी चंद्रशेखर के बेटे नीरज का नाम तय बताया गया। सूत्र बताते हैं कि पवन सिंह को बिहार में ही कहीं से टिकट चाहिए था लेकिन बात नहीं बनी। सूत्रों ने बताया कि एक बड़े नेता ने उन्हें दिल्ली बुलाकर आसनसोल से टिकट देने की बात कही। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल के नेताओं को उम्मीदवारों की सूची में आसनसोल से जितेंद्र तिवारी के अलावा पवन सिंह का नाम भेजने को कहा। प्रदेश नेतृत्व के नेताओं को पवन सिंह की आसनसोल से उम्मीदवारी पसंद नहीं थी लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के कहे अनुसार नाम भेज दिया गया। उम्मीदवारी की घोषणा के बाद आसनसोल से लड़ने के लिए वह राजी हो गये लेकिन उनका मन नहीं माना। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि उक्त नेता ने उनसे कहा कि अगर वह नहीं लड़ना चाहते तो स्पष्ट कर दें और मैदान से हट जायें। इसके बाद पवन सिंह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार, आसनसोल से टिकट के लिए सबसे पहली दावेदारी जितेंद्र तिवारी की है जबकि दूसरा नाम कृष्णेन्दु मुखर्जी का है। अब देखा यह है कि भाजपा यहां किसे उम्मीदवार बना रही है।

तृणमूल ने पवन के गाने पर भाजपा को घेरा था

भाजपा द्वारा पवन की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद ही तृणमूल कांग्रेस ने उनके एक पुराने गाने बंगाल की महिलाओं के चित्रण पर सवाल खड़े किये थे। एक के बाद एक तृणमूल नेताओं ने कटाक्ष किया तथा इसे बंगाल की महिला सम्मान से जोड़ दिया।सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने पवन सिंह के इंटरव्यू का एक हिस्सा भी साझा किया था। सांसद डेरेक ओ ब्रायान ने कहा कि पीएम मोदी यहां आते हैं और नारी शक्ति पर भाषण देते हैं। दूसरी ओर भा​जपा ऐसे को टिकट देती है जो बंगाल की महिला को सम्मान नहीं करते हैं। यही है मोदी की गारंटी। राजनीति के जानकारों के अनुसार बहुत अधिक संभव है कि इन कारणों से भाजपा नेतृत्व ने उन्हें मैदान से हटने को कहा होगा।

 

Visited 59 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर