
कोलकाता : केंद्र द्वारा बंगाल को दो नज़रों से देखा जा रहा है। यह आरोप तृणमूल लगातार लगा रही है। सौ दिन रोज़गार और अन्य फण्ड नहीं देने के ख़िलाफ़ सीएम ममता बनर्जी दो दिनों से धरना पर बैठी है और दूसरे दिन यानी आज उन्होंने दिल्ली चलों का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि राज्य का बकाया पैसा वसूल करने के लिए ‘दिल्ली चलो’। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि वे दो दिन से धरने पर बैठे है लेकिन केंद्रीय मंत्रियों या केंद्र से किसी ने एक बार भी फोन नहीं किया।