
कमरहट्टी : कमरहट्टी थाने की पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर षष्ठीतल्ला इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में सर्च अभियान चलाया। वहां से पुलिस ने एक बोरे में रखे गये 5 बम बरामद किये। बताया गया है कि वह निर्माणाधीन मकान तृणमूल कर्मी रिंटू का है जो कि स्थानीय तृणमूल विधायक मदन मित्रा का करीबी बताया जाता है। पुलिस का कहना है कि किस उद्देश्य से यहां बम छिपाकर रखे गये थे इसकी छानबीन की जा रही है।