बाजार की तूफानी तेजी में निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

मुंबई : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली रही है। सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा तेजी है, जबकि निफ्टी 17350 के पार निकलकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए। फिलहाल सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी रही है और यह 58992 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 279 अंक बढ़कर 17360 के लेवल पर बंद हुआ है। बाजार में आज की तेजी में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ बढ़ गया है। आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्‍स 1 से 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं, जबकि अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है। सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, इनफी, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो, टेकएम शामिल हैं।जबकि टॉप लूजर्स में सन फार्मा, बज फाइनेंस, एशियन पेंट, टाइटन शामिल हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

खुद से शादी करने वाली महिला ने कुछ इस तरीके से मनायी अपनी First Wedding Anniversary !

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर की रहने वाली क्षमा बिंदु ने एक साल पहले तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने खुद से शादी की थी। आगे पढ़ें »

आखिर इस दिग्गज ने क्यों कहा – ‘ राहुल द्रविड़ में अक्ल नहीं ‘

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने की जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में जारी है। इस मैच आगे पढ़ें »

ऊपर