
हालीशहर : हालीशहर पालिका के 13 नंबर वार्ड के कविराजपाड़ा इलाके में शुक्रवार को सफाई कर्मचारी ड्रेन की सफाई कर रहे थे कि तभी प्लास्टिक में पैक दो टिफिन उनके हाथ लगे। उन्हाेंने उसे किनारे रख दिया हालांकि टिफिन बरामद होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय कुछ लोग वहां पहुंच गये और कर्मचारियों को तुरंत वहां से दूर हो जाने को कहा। उन्होंने इसकी जानकारी हालीशहर थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर बमों को बरामद करने के साथ ही उन्हें निष्क्रिय करने की व्यवस्था की।