
हुगली: छात्रा अपने ससुर के साथ एचएस की परीक्षा देने स्कूल गई थी। बाद में उसका शव रेलवे लाइन से मिला था। मृतका का नाम कविता गुप्ता (20) है। यह हत्या है या आत्महत्या, इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। दुल्हन के परिवार ने उसकी मौत की जांच की मांग की है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पिछले साल कविता ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास की थी। चूंकि वह बंगाली और एजुकेशन में फेल हो गई था, इसलिए वह दो विषयों में फिर से परीक्षा दे रही था। कविता के ससुर गुरुवार को उसे लिलुआ से परीक्षा केंद्र लेकर गए थे। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था। वह जनाई और गोबरा स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक संख्या 14 के पास ट्रैक पर पड़ी मिली।