
सिंगुर : सिंगुर के कार्यक्रम से सीएम की बड़ी घोषणा कहा राज्य के सभी गठनमूलक काम अब से जॉब कार्डहोल्डर से ही कराया जायेगा। बंगाल ने 100 दिन रोज़गार योजना में बेहतरीन काम करके दिखाया है, प्राइज भी मिला है लेकिन फिर भी 7000 करोड़ बकाया है और इस साल एक भी एक काम नहीं मिला है। हो सकता है उन्हें हमसे ईर्ष्या या राजनीति प्रतिशोध हो। इसलिए हम लोगों ने फैसला लिया है कि पीडब्ल्यूडी के तहत, आवास के तहत, जल धरो जल भरो व अन्य जीतने भी गठन मूलक काम है वो सौ दिन रोज़गार के जॉब होल्डर द्वारा कराया जायेगा। बंगाल को पता है कैसे बुद्धि से काम किया जाता है। सीएम ने केंद्र पर तंज कसा और कहा कि केवल फोटो लगाने से नहीं होता है बुद्धि भी खर्च करना पड़ता है।