Amit Shah to visit Bengal : 14 को शाह आयेंगे बंगाल, बीरभूम में सभा

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बीरभूम जिले में भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे। एक भाजपा नेता ने बताया कि अपने दौरे के दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ सांगठ​निक बैठक में भी शामिल होंगे। भाजपा नेता ने कहा, ’14 अप्रैल से अमित शाह बंगाल के दौरे पर रहेंगे। वह बीरभूम में पार्टी की सभा करने के साथ ही प्रदेश नेतृत्व के साथ सांगठनिक बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। 15 अप्रैल को पोयला वैशाख के दिन वह दक्षिणेश्वर में पूजा-अर्चना करने जा सकते हैं।’ यहां उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव से पहले जहां भाजपा राज्य में अपने संगठन के विस्तार में जुटी है, वहीं इस दौरान शाह का यह बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है। शाह का यह बंगाल दौरा भाजपा के प्रवास कार्यक्रम का हिस्सा है। लोकसभा चुनाव तक राज्य की 24 लोकसभा सीटों पर अमित शाह और जेपी नड्डा 12-12 सभाएं करने वाले हैं। इससे पहले जनवरी और फरवरी महीने में जेपी नड्डा दो बार पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

डायमंड हार्बर के साथ ही दो अन्य थानों के ओसी को हटाया गया

कोलकाता : चुनाव आयोग ने मतदान सत्र के दौरान दो ओसी को फिर से हटाने का आदेश दिया। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी आगे पढ़ें »

ऊपर