
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा किए गए कार्यक्रम तृणमूले नव ज्वार बेहद ही सफल माना गया। इस कार्यक्रम के जरिए पंचायत चुनाव में तृणमूल ने उम्मीदवारों के लिए लोगों से राय ली। पंचायत चुनाव में मिली तृणमूल को सफलता के बाद एक बार फिर पार्टी ये कार्यक्रम कर सकती है। अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर तृणमूले नव ज्वार कार्यक्रम अभिषेक बनर्जी कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, 42 लोकसभा केंद्रों में ही नव ज्वार की यात्रा हो सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि ज्यादा से ज्यादा रोड शो किये जा सकते हैं। हालांकि अधिकारिक रूप से इस बारे में अभी नहीं कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, त्योहारों का मौसम खत्म होते ही अभिषेक बनर्जी नव ज्वार-2 की तैयारी कर सकते हैं। पंचायत की तरह लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर एक बार फिर लोगों से राय पार्टी ले सकती है। ज्ञात हो कि तृणमूले नव-ज्वार कैंपेन दो भाग में हुए थे। एक जनसंयोग यात्रा और दूसरा ग्राम बांग्ला मतामत। जनसंयोग यात्रा में अभिषेक बनर्जी सभी जिलों में गये। वहीं ग्राम बांग्ला मतामत में उम्मीदवार के लिए मत लिया गया। अब सब कुछ ठीक रहा तो एक बार फिर नव ज्वार कार्यक्रम हो सकता है।