
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आईपीएस विदित राज बुंदेश ने सोमवार को कोलकाता पुलिस के डीसी डीडी स्पेशल के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया। वे इससे पहले चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी थे। कुछ दिनों पहले ही उन्हें कोलकाता पुलिस में भेजा गया है। यहां उल्लेखनीय है कि चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी रहते हुए आईपीएस विदित राज बुंदेश ने महत्वपूर्ण डकैती और दुष्कर्म के मामलों की जांच का नेतृत्व किया था और अपराधियों को अदालत से सजा दिलवायी थी।