भयावह ट्रेन हादसे में पश्चिम बंगाल के 31 लोगों की हुई मौत

544 लोग घायल, ओड़िशा के अस्पताल में 25 और पश्चिम बंगाल के अस्पताल में 11 लोग भर्ती
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ओड़िशा के बालासोर में हुए भयावह ट्रेन हादसे में पश्चिम बंगाल के 31 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 544 लोग घायल हैं। नवान्न की ओर से बताया गया कि ओड़िशा के अस्पताल में 25 घायलों को भर्ती किया गया है जबकि पश्चिम बंगाल के अस्पताल में 11 लोग भर्ती हैं। बताया गया कि कोलकाता से 2 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मिदनापुर में तैनात किया गया है जबकि 4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को राहत ऑपरेशन से सामंजस्य के लिये बालासोर में तैनात किया गया है। इस दिन शाम को बालासाेर से 700 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची। ट्रेन यात्रा के दौरान मेडिकल सुविधा समेत सभी तरह के इंतजाम किये गये थे। खड़गपुर स्टेशन पर पश्चिम मिदनापुर के डीएम और एसपी थे। दोपहर 1.30 बजे 17 कोच वाली बंगलुरु-हावड़ा स्टेशन पर पहुंची। कुल 635 यात्रियों में से 33 यात्रियों को मेडिकल सहायता दी गयी और हावड़ा स्टेशन पर ही फर्स्ट एड किया गया। एक यात्री को बी. आर. सिंह अस्पताल में ले जाया गया।
भेजे गये 70 एम्बुलेंस, 34 डॉक्टर
नवान्न में शुक्रवार की रात से ही 24×7 कंट्रोल रूम (033- 22143526, 033-22145185) खोला गया है जहां से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्थितियों पर नजर रख रहे हैं। गत शुक्रवार से ही 4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों, 4 डिप्टी मजिस्ट्रेट और 1 एसडीपीओ की विशेष टीम बालासोर में है। पश्चिम बंगाल की ओर से 70 एम्बुलेंस, 34 डॉक्टर, 10 बसें और 20 मिनी ट्रक बालासोर में भेजी गयी। पुलिस का आपदा प्रबंधन समूह भी बालासोर गया है। इस दिन 20 एम्बुलेंस में 120 यात्री बालासोर से पश्चिम बंगाल आये।

Visited 141 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

CRPF Jawan Death: बीरभूम में बूथ के सामने ही …

बोलपुर: बीरभूम के जाजीग्राम के बूथ संख्या 203 पर मतदान के दौरान केंद्रीय बल का एक जवान बीमार पड़ गया और उसकी मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर