कोलकाता : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नं. 2 द्वारा 35वीं रिजनल लेवल यूथ पार्लियामेंट कॉम्पटीशन (यूवा संसद प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। दो दिन चलने वाली युवा संसद का आयोजन अखिल भारतीय स्वास्थ्य विज्ञान और जनस्वास्थ्य संस्थान के सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय की 7 शाखाओं के 114 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल को संसद भवन का रूप दिया गया था जहां संसद के स्पीकर से लेकर प्रेस तक सभी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के पूर्व सांसद ब्रतिन सेनगुप्ता उपस्थित थे। साथ ही केवीएस के डिप्टी कमिश्नर वाई अरुन कुमार व असिस्टेंट कमिश्नर चिंतापल्ली विजय रत्न, एस एल दीपंकर (प्रशासनिक अधिकारी) व प्रिंसिपल राज कुमार बतौर जज मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में केवी सांतरागाछी, केवी बालीगंज, केवी आसनसोल, केवी आईआईटी खड़गपुर, केवी काशीपुर, केवी ईशापुर और केवी सुकरा ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता अपने विद्यार्थियों को संसद की प्रक्रियाओं और पद्धतियों तथा चर्चा और वाद-विवाद की तकनीकों से भी परिचित कराती है। कार्यक्रम में मोहन लाल लोहार, प्राचार्य आई आई एम जोका, स्थल उपप्राचार्य डॉ. विमलकांत एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
केंद्रीय विद्यालय में 35वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता
Visited 86 times, 1 visit(s) today