ज्ञान मंच में नाटक का किया गया मंचन | Sanmarg

ज्ञान मंच में नाटक का किया गया मंचन

कोलकाता : तीन साल पहले गठित संस्था अमैच्योर एक्टर्स एसोसिएशन (एएए) की प्रस्तुति, कोलकाता के हिंदी नाट्य जगत में तेजी से उभरती हुई एक संस्था है। हालां​कि इस संस्था द्वारा कोलकाता के प्रसिद्ध रंगमंच, ज्ञान मंच में अपने प्रथम अर्धवार्षिक कार्यक्रम में दो नाटकों का मंचन किया गया जिसमें “हिल स्टेशन का बंगला” तथा “एक सुपरहिट फिल्म” हैं। दोनों ही नाटकों का लेखन और निर्देशन आईपीपी राजेंद्रजी भूतोड़िया ने किया। “हिल स्टेशन का बंगला” एक हॉरर कॉमेडी है, जबकि “एक सुपरहिट फिल्म” फिल्म जगत में मुखौटों के पीछे छिपे असली चेहरों पर कटाक्ष है। इस दौरान सभागार में उपस्थित दर्शकों की लगातार बजती तालियां इसकी सफलता की परिचायक थीं। अभिनय कर रहे कलाकारों में से 80% ऐसे थे जो प्रथम बार मंच पर आए थे। शौकिया कलाकारों के शौकिया अभिनय ने दर्शकों को बांधे रखा। शौकिया कलाकारों संस्था की अध्यक्ष ममता मोहनोत ने अपने स्वागत भाषण में इस बात पर जोर दिया कि एएए कोलकाता की एकमात्र ऐसी संस्था है जिससे जुड़कर कोई भी व्यक्ति अपने रंगमंच से जुड़े किसी भी सपने को साकार कर सकता है।

संस्था सचिव शुभ्रा अग्रवाल ने पिछले 6 महीनों में एएए के कोलकाता तथा मुंबई के सफल नाटक मंचन का जिक्र किया। शौकिया कलाकारों द्वारा संचालित इस संस्था ने बहुत ही कम समय में कोलकाता के हिंदी नाट्य जगत में अपना परचम लहराया है।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर