चुनावी राज्य मेघालय में आज ममता की जनसभा

Fallback Image

मेघायल में जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है : ममता
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को मेघालय जा रही हैं। उनके साथ सांसद तथा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी जायेंगे। उससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने कहा कि मेघालय में जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है। उल्लेखनीय है कि इसी साल मेघालय में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले आज मेघालय में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का दौरा अहम है। वे मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले में जनसभा को भी संबोधित करेंगी। अलीपुरदुआर के लिए रवाना होने से पहले यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेघालय की जनता बदलाव चाहती है। असम और मेघालय के बीच विवाद है। दोनों राज्यों के सीमा विवाद का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। ममता बनर्जी ने पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया था।
असम, त्रिपुरा, मेघालय में अपना आधार बढ़ाने की कोशिश में तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस असम और त्रिपुरा के साथ मेघालय में भी अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में कई कांग्रेस विधायकों के पाला बदलकर ममता बनर्जी नीत पार्टी में आ जाने से तृणमूल मेघालय में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है।गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में अंतर सीमा विवाद के तहत हुई हिंसा में मेघालय के पांच आदिवासियों और एक असम वन गार्ड सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर