आवास योजना में ‘दुर्नीति’ की जांच के लिए केंद्रीय टीम आयेगी बंगाल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पीएम आवास योजना में दुर्नीति को लेकर राज्य की राजनीति गरमायी हुई है। इस बीच अब केंद्रीय ग्राम विकास मंत्रालय की ओर से परिस्थिति को देखने के लिए एक केंद्रीय टीम पश्चिम बंगाल में भेजी जा रही है। इससे संबंधित पत्र भी नवान्न में भेजा जा चुका है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस निर्णय का स्वागत किया। इधर, राज्य के पंचायत व ग्राम विकास कार्यालय के सचिव को भेजी गयी चिट्ठी में कहा गया है कि पूर्व मिदनापुर व मालदह जिला के लिए दो टीमें इसी महीने के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल आयेंगी। संभवतः अगले एक-दो दिनों में ही ये टीमें राज्य में आ सकती हैं। केंद्रीय ग्राम विकास मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी अनिल कुमार सिंह द्वारा ये चिट्ठी भेजी गयी है जिसमें कहा गया है कि दो टीमें पूर्व मिदनापुर व मालदह जिलों में आवास योजना का कार्य देखेगी। दोनों टीमों में 3 करके सदस्य रहेंगे। पूर्व मिदनापुर टीम का नेतृत्व मंत्रालय के डायरेक्टर शैलेश कुमार करेंगे। वहीं सीनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर सुभाष द्विवेदी के अलावा टीम में शैलेश खुद रहेंगे। वहीं मालदह जिले के लिए तैयार टीम का नेतृत्व मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी शक्तिकांत सिंह करेंगे। इसमें असिस्टेंट कमिश्नर चाहत सिंह व असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर गौरव आहूजा भी रहेंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर