आधुनिकता के आगे रो रही है सुराही, 40% घटा बाजार

शेयर करे

कोलकाता : चिलचिलाती गर्मी में सूखे कंठ को तर करने के लिए घड़ों का शीतल जल मिल जाए तो क्या कहना। आमतौर पर गर्मियों में ठंडे पानी का प्राचीन स्रोत मिट्टी से बना मटका अब घरों से दूर हो रहा है। अब घरों में मटकों की जगह फ्रीज, आरओ फिल्टर, पानी की केन ने ले ली है, जिसके चलते मिट्टी के बर्तन बनाने वालों की बिक्री कम हो गई है। आधुनिकता के इस दौर में लोग मटके और सुराहियों की जगह ज्यादातर फ्रीज का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में फ्रीज की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई है, मगर सुराही की बिक्री में जितनी उछाल आनी चाहिए उतनी नहीं आयी है। इसकी वजह यह है कि लोग सुराही युग में फिर से लौटना नहीं चाह रहे हैं। फ्रीज की बढ़ती मांग से मटके की बिक्री में लगभग 40 से 50% की कमी आई है। एक समय ऐसा था जब मटका बेचने वालों की दुकानों पर गर्मी के मौसम में खरीददारों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन आजकल मटका बेचने वाले सुबह से शाम तक कुछ गिने-चुने मटके ही बेच पाते हैं। मटका बेचने वालों ने बताया कि एक जमाना था जब घर-घर में मटके का प्रयोग होता था, मगर आजकल लोग मटके का उपयोग नहीं करते हैं।

क्या कहा मटका बेचने वालों ने

मटका बेच रही एक महिला पुष्पा दास ने सन्मार्ग से कहा कि कुछ सालों में मटके की बिक्री बहुत कम हो गयी है। उनके पास 50 से लेकर 150 रुपये तक के घड़े और मटके हैं। उन्होंने कहा कि पहले बहुत सारे लोग प्रतिदिन सुराही खरीदने आते थे, मगर अब 3 से 4 ग्राहक आते हैं। दुकानदार सयोन चटर्जी ने कहा कि समय बदलने के साथ ही मिट्टी से बने बर्तनों की बिक्री थोड़ी कम हो गई है। पहले की तुलना में करीब 40% बिक्री कम हो गई है।

Visited 19 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

राज्यपाल सी.वी आनंद बोस ने गृह मंत्रालाय से की थी शिकायत कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कार्यालय को
कोलकाता : महानगर में कुछेक दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से रविवार को लोगाें को राहत मिली है। इस
कोलकाता : महानगर में खेलने के दौरान एक बच्चा मर्मांतिक दुर्घटना का शिकार हो गया। बिल्ड‌िंग के 5वें तल्ले से
कोलकाता : मोचीपाड़ा के बाद अब भांगड़ में चोर के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर एफआईआर दर्ज की गई
पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
ऊपर