Kolkata News : मात्र 20 मिनट में वे लोगों के लाखों रुपये चुराकर हो जाती हैं फरार

शेयर करे

कोलकाता : मात्र 20 मिनट के अंदर वह चलती बस के अंदर वह लोगों का शिकार करती थी। गिरोह का एक सदस्य पहले टार्गेट को बातों में उलझाता है और दूसरा मौका देख टार्गेट के बैग या पॉकेट से लाखों रुपये चुरा लेता है। महानगर में सक्रिय एक ऐसी ही गुजराती महिला चोर गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस के एंटी वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने मामले में दो महिलाओं को हुगली के रिसड़ा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शोभा राजपुत (50) और हर्षा प्रेम सोलंकी (35) है। दोनों गुजरात के अहमदाबाद के कालुपुर की रहनेवाली है। उनके पास से चोरी 9.03 लाख रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बड़ाबाजार के एक चांदी व्यवसायी के कार्यालय में सिर्द्धाथ सरकार नामक नौकरी करता है। गत 11 जून को सिद्धार्थ अपने मालिक के 9.40 लाख रुपये बीडन स्ट्रीट के एक व्यवसायी के पास से लेकर वापस रवीन्द्र सरणी स्थित अपने कार्यालय लौट रहा था। आरोप है कि दोपहर 2 बजे वह बीडन स्ट्रीट में बस में सवार हुआ और सेंट्रल एवेन्यू एं एमजी रोड होते हुए रवीन्द्र की तरफ आ रहा था। बस के अंदर उसकी पहचान दो महिलाओं से हुई। आरोप है कि बस में सिद्धार्थ के बगल में बैठकर हर्षा उससे बातचीत करनी लगी। इस बीच युवक जब उसके साथ बातचीत में उलझ गया तभी उसकी साथी शोभा राजपूत ने युवक के बैग में रखे करीब 9.40 लाख रुपये चुरा लिये। इस बीच रवीन्द्र सरणी पर जब युवक बस से उतरा तो उसने अपना बैग का वजन पहले के मुकाबले हल्का पाया। जांच करने पर देखा कि बैग से रुपये गायब है। घटना को लेकर उसने अपने मालिक को जानकारी दी। मालिक की ओर से जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इलाके के करीब 40 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर दोनों महिला चोर को चिन्हित कर उन्हें रिसड़ा से गिरफ्तार किया। फिलहाल अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्होंने अब तक इस तरह की कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ।

 

Visited 76 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
नदिया: बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF को बड़ी कामयाबी मिली है। BSF और DRI के एक सफल ज्वाइंट ऑपरेशन में
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
ऊपर