
कोलकाता : बुधवार के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है क्योंकि इनकी पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। गौरी पुत्र गणेश को सब देवों में प्रथम पूज्य होने का वरदान प्राप्त है। इसलिए किसी भी पूजा को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। समस्त दुखों के निवारण के लिए बुधवार के दिन विधि विधान से गजानन की पूजा करने पर मनोवांछित फल प्राप्त होता है। भगवान भोलेनाथ की कृपा से मनुष्य को दुःख और संकट से मुक्ति मिलती है।