Face Pack : गर्मियों में डल स्किन से हैं परेशान, तो अब ट्राई करें…

Skin Care Face Pack : गर्मियों के सीजन में बार-बार पसीना होने के कारण स्किन डल हो जाती है। इसके साथ ही स्किन के ड्राई होने का भी खतरा रहता है। इसलिए खासतौर पर गर्मी के दिनों में त्वचा को हाइड्रेट रखने की सलाह दी जाती हैं। ऐसा करने से स्किन में नमी रहेगी जिससे स्किन जल्दी ड्राई नहीं होगी, जिसे सूरज की यूवी किरणों से बचाव भी होगा। गर्मियों के दिनों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी करना जरूरी है। इसके लिए आप कम से कम 30 SPF वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आईए जानें डल स्किन से छुटकारा दिलाने वाले फेसपैक के बारे में

फेस पैक बनाने के लिए जरूरी चीजें

1 चम्मच हल्दी

1 चम्मच दही

1 चम्मच शहद

1 चम्मच नींबू का रस

ऐसे करें तैयार

– सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को तब तक मिलाएं जब तक कि ये स्मूद पेस्ट न बन जाए।

– अब आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।

– चेहरे को साफ करने के बाद फेस पैक को त्वचा पर लगाएं।

– पैक लगाते समय ध्यान रखें कि आप इसे आंखों के आसपास की जगहों पर न लगाएं।

– लगभग 15 से 20 मिनट के लिए फेस पैक को अपनी त्वचा पर लगा रहने दें।

– अब गुनगुने पानी से फेस पैक को धो लें।

– इसेक बाद धीरे-धीरे अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए सर्कुलर मोशन में मालिश करें।

– अपनी त्वचा को पोंछने के लिए किसी साफ तौलिए का इस्तेमाल करें।

– इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर को लगाएं।

जानिए बेनेफिट्स

हल्दी : इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को रेडनेस से बचाते हैं। इससे त्वचा में ग्लो आता है।

शहद : इसमें मॉइस्चराइजिंग और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ इसे शांत करने में मदद कर सकते हैं।

दही : दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। त्वचा को शाइनिंग देने के साथ-साथ पोर्स को कसता है।

नींबू का रस : नींबू के रस की नैचुरल एसिडिटीत्वचा से काले धब्बे या हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

TMKOC शो के बड़े टप्पू ने बतायी शो छोड़ने की वजह

मुंबई : लाखों लोगों द्वारा पसंद क‌िए जाने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर ‘बड़े टप्पू’ का रोल निभाने वालेे राज अनादकट आगे पढ़ें »

Kankurgachi Accident : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, स्‍थानीय लोगों में आक्रोश

काेलकाता : महानगर की सड़क पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार से सड़क दुर्घटना हुई। शुक्रवार को बंगाल केमिकल के गेट के सामने भयावह आगे पढ़ें »

ऊपर