शनिवार को करें ये सरल उपाय आयेंगे अच्छे दिन

कोलकाता : शनिवार (Saturday) का दिन हिन्दू धर्म के देवता सूर्य पुत्र भगवान शनि देव (Lord Shani) के पूजन-अर्चन का दिन माना गया है। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को कई छोटी-छोटी चीजें की जा सकती हैं, जैसे उन्हें लाल रंग का फूल अर्पित करना। इस दिन किए गए कुछ सरल उपाय आपको मनचाहा धन, सुख-समृद्धि, रोजगार, शनि दोष से मुक्ति तथा आपका भाग्य चमकाने के साथ-साथ आपको जीवन में अच्छे तथा शुभ परिणामों की प्राप्ति भी करा सकते हैं। यहां पढ़ें एकदम सरल उपाय-
शनिवार के छोटे सरल उपाय
1. भाग्य चमकाने के लिए शनिवार की शाम काले कुत्ते अथवा काली गाय को रोटी खिलाएं।

2. आज के दिन शनि यंत्र की पूजा करें।

3. एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें तथा उस पात्र का तेल सहित दान करें।
4. शनिवार के दिन जहां तक हो सकें नीले वस्त्र धारण करें।
5. इस दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
6. शनिवार के दिन हनुमान जी को पान चढ़ाएं।
7. शनिवार के दिन हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करें।
8. शनिवार के दिन भगवान शिव जी की पूजा शुभ मानी जाती है, अत: शिव पूजन अवश्य करें।
9. कार्य पर जाते समय नीला रूमाल साथ में रखकर घर से निकलें।
10. ज्यादा से ज्यादा मंत्र- ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:’ का जाप करें।
11. शनिवार को लोहे की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक सामान न खरीदें।
12. शनिवार के दिन तिल का सेवन तथा तिल मिले जल से स्नान करें।
13. शनि मंदिर में नीले या जामुनी पुष्प चढ़ाएं।
14. झाडू शनिवार के दिन खरीदना भी शुभ माना जाता है। अत: इस दिन झाडू घर लेकर आएं।
15. शनिवार के दिन शनि मंदिर में इमरती तथा तेल से बने व्यंजनों का भोग चढ़ाएं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर