भाई दूज के दिन अपनों को भेजे ये खास संदेश…

कोलकाता: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हर साल भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस साल भाई दूज को लेकर असमंजस की स्थिति है। कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन रहेगी। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि भाई दूज का त्योहार दोनों तिथियों पर मनाया जा सकेगा। इस भाई दूज पर अपने भाई के साथ-साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे।

1. ये त्यौहार है कुछ खास, बनी रहे भाई बहन के प्यार की मिठास।
हैप्पी भाई दूज!

2. खुशनसीब होते हैं वो भाई जिनके सिर पर बहनों का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात, ये एक ऐसा रिश्ता है, जो हमेशा साथ होता है।
हैप्पी भाई दूज!

3. भाई बहन सदा पास रहे,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए अपार
रिश्ता है यह बहुत अटूट
सदा रहे बंधन मज़बूत।
भाई दूज की शुभकामनाएं!

5. हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट कभी
खुशियां पाए वो सदा सभी।
हैप्पी भाई दूज!

6. भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए ज़रूरी हो।
हैप्पी भाईदूज!

7. याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का प्यार
इसी प्यार का प्रतीक है
भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!

8. खुशियों की शहनाई आंगन में बजे
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
कृपा रहे तेरी भगवन सदा उसके जीवन में।
हैप्पी भाई दूज!

9. प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है।
भाई दूज की शुभकामनाएं।।

10. चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार!!

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर