Odisha Train Accident: ओडिशा में एक और रेल हादसा, इस बार…

बालासोर : बालासोर में हुये ट्रेन दुर्घटना (Balasore Train accident) के बाद से ही रेलवे अलर्ट पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि ओडिशा के रूप्सा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के साथ हादसा हुआ है। यहां स्टेशन पर खड़ी कोयला से भरी मालगाड़ी (goods train catches fire) में आग लग गई। शुक्रवार से ही कोयले से लदी मालगाड़ी रूप्सा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, जिसमें शनिवार सुबह रेल कर्मचारियों ने बोगी से धुंआ निकलते देखा। आनन-फानन में तुरंत इसकी सूचना बालेश्वर दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि कोयले से लदी मालगाड़ी में आग कैसे लगी, यह साफ नहीं हो सका है। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

भीषण दुर्घटना में 288 लोगों ने गंवाई जान

गौरतलब है कि 2 जून को हुये भयावह ट्रेन दुर्घटना में 288 से भी ‌अधिक लोगों की जान चली गई है। वहीं, एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस ट्रेन हादसे के पीड़ित आज भी जिंदगी-मौत से संघर्ष कर रहे हैं। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया है, लेकिन हादसे के बाद अबतक इस ट्रैक पर सफर करने वाले लोग सहमे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अभी रेलवे की ओर से‌ निर्णय लिया गया है कि फिलहाल कुछ दिनों तक बहनगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं रोकी जायेगी।

जाजपुर रोड स्टेशन पर हुई थी 6 मजूदरों की मौत

इससे पहले मालगाड़ी में आग लगने की घटना से पहले, जाजपुर रोड पर भी रेल हादसा हुआ था। ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन (Jajpur road railway station) पर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बारिश के कारण ली थी मालगाड़ी के नीचे शरण

बताया जा रहा है कि मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी, लेकिन तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद बरहमपुर में एक एक्सप्रेस गाड़ी से धुआं निकलने के बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर