पीड़ित युवती ने बताई पूरी घटना
पीड़ित युवती के मुताबिक कुछ साल पहले उसे सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Social Media Site Facebook) पर जस्टिन नामक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट (Friend Request) भेजी थी। युवती के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद युवक जस्टिन लगातार युवती को मैसेज करने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती को झांसे में लेकर युवती से उसका व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) ले लिया। इसी बीच उसने युवती को शादी का प्रस्ताव देते हुए मिलने के लिए गुमला शहर के एक रेस्ट हाउस में बुलाया। फेसबुक वाले आशिक के प्यार में पड़ी युवती झांसे में आ गई और वह उससे मिलने रेस्टहाउस चली गई। जहां युवक ने जबरन युवती के साथ दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल से युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना ली। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार युवती का यौन शोषण करने लगा। लगातार हो रही प्रताड़ना और शोषण से त्रस्त युवती ने आखिरकार गुमला शहर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी है। फिलहाल दुष्कर्म का आरोपी आशिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
धोखा ! Facebook पर दोस्ती करनी पड़ी महंगी, शादी का झांसा देकर किया रेप, फोन में कैद अश्लील तस्वीरें
झारखंड : गुमला जिले की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) के माध्यम से मिले युवक से प्यार करना काफी महंगा पड़ गया। फेसबुक वाले प्रेमी युवक ने युवती को मिलने के लिए एक रेस्ट हाउस में बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं उसने युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी अपने फोन में कैद कर ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार युवती को प्रताड़ित करते हुए उसका यौन शोषण करने लगा। लगातार हो रही शोषण और प्रताड़ना से परेशान आकर पीड़ित युवती ने गुमला शहर थाना में आरोपी आशिक जस्टिन उर्फ तंजीम मिर्धा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की अनुसंधान और दुष्कर्म के आरोपी युवक जस्टिन उर्फ तंजीम मिर्धा की धरपकड़ में जुट गई है।
Visited 372 times, 1 visit(s) today