शादी में हो रही है देरी तो हल्दी के ये टोटके आएंगे काम

कोलकाता : आजकल के माता पिता की सबसे बड़ी चिंता होती है बेटे या बेटी की सही समय पर शादी करना। लेकिन कभी पढ़ाई में और करियर बनाने की होड़ में शादी की उम्र पीछे छूटने लगती है, तो कभी ग्रह नक्षत्रों के फेर बदल से विवाह की बात नहीं बन सकती है। यही नहीं न जाने कितनी बार तो शादी की बात बनते-बनते भी बिगड़ जाती है। ये बात जितनी माता -पिता को परेशान करती है, उतनी ही परेशान वो लड़की भी होने लगती है जिसकी शादी नहीं हो पा रही हो।

वास्तव में समाज चाहे कितना भी आगे बढ़ गया हो लेकिन शादी जीवन की आवश्यकता है। यदि किसी भी कारण की वजह से आपकी शादी में देरी आ रही है तो आप हल्दी के कुछ आसान टोटके आजमाकर अपनी शादी के योग बना सकती हैं।
जल्दी शादी के लिए हल्दी का आसान टोटका
यदि आपके विवाह में किसी वजह से भी देरी हो रही है तो आप एक पीला कपड़ा लें और उसमें सात हल्दी की गांठ और सात सुपारी रखें और एक जनेऊ में 7 गांठें लगाकर रखें, एक लाल धागा लें और थोड़ी सी मात्रा में गुड़ और चना दाल लेकर पीले कपड़े में डालें। इस कपड़े में 7 की संख्या में पीले फूल रखें और पोटली बना लें। इस पोटली को घर में रखी हुई माता दुर्गा की तस्वीर के पास रखें। माता गौरी से शादी की प्रार्थना करें और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए कामना करें। हल्दी के इस उपाय से आपको बहुत जल्द ही शादी होने के योग बनते दिखाई देंगे।
हल्दी की गांठ का आसान उपाय
यदि आप जल्द ही विवाह की कामना रखते हैं तो एक पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बांधें और कुंवारी लड़कियां इसे अपने दाहिने हाथ के कंधे पर बांधें। आप इस हल्दी की गांठ को अपने सिरहाने रखकर भी सो सकती हैं। इस उपाय को लगातार 5 गुरूवार के दिन आजमाएं आपकी शादी के योग प्रबल हो जाएंगे।
गणपति को हल्दी का टीका लगाएं
जल्दी शादी के लिए आप नियमित एक चुटकी हल्दी से गणपति के माथे पर तिलक लगाएं और उनकी आराधना करें। आप अपने माथे पर भी यदि हल्दी का तिलक लगाएंगी तो जल्द ही आपको सुयोग्य वर मिलेगा।
सूर्य को जल चढ़ाते समय मिलाएं हल्दी
आमतौर पर लोग सूर्य को जल चढ़ाते समय जल में रोली मिलाकर चढ़ाते हैं। लेकिन यदि आपकी शादी में देरी हो रही है तो आप सूर्य को जल चढ़ाते समय उस पर एक चुटकी हल्दी जरूर मिलाएं और सूर्य के मन्त्रों के साथ आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय से जल्द ही आपके घर में शहनाइयां बजेंगी।
जल्दी शादी के लिए हल्दी का दान करें
यदि आप जल्दी ही शादी करना चाहते हैं तो हल्दी का दान करना भी एक अचूक उपाय है। आप मंदिर में या अन्य किसी जरूरतमंद को बृहस्पतिवार के दिन सवा सौ ग्राम हल्दी और चावल का दान करें। यह उपाय जल्द ही आपके जीवनसाथी की तलाश पूर्ण करेगा।
हल्दी के इन ज्योतिषीय उपायों से आप विवाह में आ रही सभी अड़चनों को दूर कर सकती हैं और अच्छे जीवनसाथी की तलाश को भी पूर्ण कर सकती हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर