निकलेगी शरीर की गंदगी, 1 घंटे में पिए इतना पानी

शेयर करे

कोलकाता : समय-समय पर शरीर की सफाई करना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में शरीर से बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स जैसी गंदगी निकालने के लिए पानी बहुत जरूरी है। यह सबसे हेल्दी ड्रिंक है, जो बॉडी में न्यूट्रिशन और ऑक्सीजन को फैलाने में मदद करती है। लेकिन जरूरत से ज्यादा या कम पानी पीने से आपको कई समस्याएं भी हो सकती हैं। सेहतमंद और तंदरुस्त रहने के लिए रोजाना पर्याप्त पानी पीना चाहिए। पर क्या आप जानते हैं कि शरीर से गंदगी को निकालने के लिए 1 घंटे में कितना पानी पीना चाहिए?

पानी पीने के फायदे

 पानी शरीर में कई काम करता है। जिन्हें पानी पीने के फायदे भी कह सकते हैं। जैसे-
1. सेल्स तक पोषण और ऑक्सीजन पहुंचाना
2. ब्लैडर और शरीर से गंदगी निकालना
3. डायजेशन सही करना
4. कब्ज से बचानाबीपी लेवल सही रखनाजोड़ों को सेहतमंद रखना
5. शारीरिक अंगों और टिश्यू को बचाना
6. शारीरिक तापमान को सामान्य बनाए रखना
7. शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रखना, आदि
8. कम या ज्यादा पानी पीने के नुकसान
कम पानी पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाती है। जिसके कारण-
1. सिरदर्द
2. थकान
3. चक्कर आना
4. कमजोरी
5. मुंह सूखना
6. सूखी खांसी
7. लो ब्लड प्रेशर
8. पैरों में सूजन
9. कब्ज
10. गहरे रंग का पेशाब आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
वहीं, अगर आप जरूरत से ज्यादा पानी पी रहे हैं, तो यह ओवरहाइड्रेशन की स्थिति पैदा कर सकती है। जिसके कारण-
1. बार-बार पेशाब जाना
2. शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी
3. उल्टी-जी मिचलाना
4. हाथ-पैर का रंग बदलना
5. मसल्स क्रैम्प होना
6. सिरदर्द
7. थकान
1 घंटे में कितना पानी पीना चाहिए?
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल कहता है कि आपके लिए पानी की जरूरी मात्रा आपकी उम्र, फिजीकल एक्टिविटी, लिंग, तापमान और बॉडी वेट पर निर्भर करती है। लेकिन फिर भी एक्सपर्ट्स, हर घंटे 2 से 3 कप पानी पीने की सलाह देते हैं। अगर आप मौसम गर्म है या आप एक्सरसाइज कर रहे हैं, तो यह मात्रा बढ़ सकती है। वहीं, एक हेल्दी आदमी को 1 दिन में 2-3 लीटर पानी पीना चाहिए। इसलिए अपने लिए पानी की सही मात्रा पता करने के लिए डॉक्टर से बात करें।
पेशाब के रंग से करें टेस्ट
पेशाब का रंग सेहत के बारे में कई राज खोलता है। जैसे- पेशाब का रंग देखकर आप पता लगा सकता हैं कि आप कम पानी पी रहे हैं या ज्यादा। अगर आपके पेशाब का रंग गहरा पीला है, तो यह डिहाइड्रेशन का लक्षण हो सकता है। वहीं, बार-बार सफेद रंग का पेशाब आना ओवर-हाइड्रेशन का लक्षण हो सकता है।
इन कामों को ना करें
शरीर में पानी का लेवल बैलेंस करने के लिए आपको कुछ काम नहीं करने चाहिए। क्योंकि यह डिहाइड्रेशन का कारण बनते हैं। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल कहता है कि शराब और कैफीन का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी होती है। इसके अलावा, प्यास बुझाने के लिए शुगरी या कार्बोनेटेड ड्रिंक्स भी नहीं पीनी चाहिए। क्योंकि, यह ना सिर्फ ब्लड शुगर को हाई करती हैं, बल्कि पानी की कमी भी पैदा करती हैं।
Visited 174 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर