शनिवार को कर लीजिए इनमें से बस एक काम …

कोलकाता: शनिवार को शनिदेव की पूजा करने का शास्‍त्रों में विशेष महत्‍व बताया गया है। यह भी मान्‍यता है कि शनिवार को कुछ वस्‍तुओं का दान करने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं। शनिदेव हनुमानजी को अपना इष्‍ट मानते हैं, उनकी पूजा करने वाले को नुकसान नहीं पहुंचाते। इसलिए शनिवार को बजरंगबली की पूजा करने का भी शास्‍त्रों में खास महत्‍व बताया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं कि शन‍िवार को किन कार्यों को करने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं।

  • शनिवार कों करें इन वस्‍तुओं का दान

शनिवार को शनि की प्रिय वस्‍तुओं का दान करना सबसे शुभ माना जाता है। इसके साथ शनिवार विशेष पूजा मंत्र और जप करने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं और आपको कभी पैसों की तंगी नहीं होने देते हैं। शनिवार को काला छाता, काले जूते, काले तिल, काली उड़द और काले वस्‍त्र का दान करना चाहिए।

  • शनिवार को प्रदोष काल में करें पाठ

शनिवार को प्रदोष काल में ध्‍यान लगाकर और मन को एकाग्रचित करके 11 बार शनि स्‍त्रोत का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से जहां आपके मन को शांति और सुकून मिलता है, वहीं शनिदेव भी आपकी इस आराधना से प्रसन्‍न होकर आपके जीवन को खुशियों से भर देते हैं। शनिवार को शनि स्‍त्रोत का पाठ करने वाले जातकों को शनिदोष से भी मुक्‍ति मिलती है।

  • शनिवार को सरसों के तेल का टोटका

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, शनिदेव को सरसों का तेल विशेष रूप से प्रिय होता है। शनिवार को मंदिर में सरसों का तेल करना सबसे शुभ माना जाता है। लोहे के बर्तन में सरसों तेल भरकर चेहरा देखें और उसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें। तेल कम से कम 250 ग्राम होना चाहिए। शनिवार को इस बात का भी ध्‍यान रखें कि सरसों का तेल भूलकर भी खरीदना नहीं चाहिए।

  • शनिवार को लोहे के त्रिशूल का दान

शनिवार को लोहे का दान करना भी सबसे शुभ माना जाता है और इसके परिणाम भी बहुत अच्‍छे होते हैं। शनिवार को शनि मंदिर में लोहे का त्रिशूल दान करें। या फिर लोहे का त्रिशूल शिवजी के मंदिर में भी दान कर सकते हैं। भगवान शिव को शनि अपना गुरु मानते हैं, इसलिए शिवजी के मंदिर में किया गया दान आपको शनिदेव की कृपा का पात्र बनाता है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

नौकरियों की बिक्री का मास्टर प्लान बनता था प्राथमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में, ईडी का नया दावा

कोलकाता : एसएससी मामले में ईडी ​हिरासत में रह रहे सुजय भद्र ने भले ही इस मामले में ईडी को गुमराह करने की कोशिश की आगे पढ़ें »

पर्स से जुड़ा ये टोटका कभी खाली नहीं होने देगा बटुआ, मां लक्ष्मी का हमेशा रहेगा वास

कोलकाताः मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा बनाए रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ टोटकों का जिक्र किया गया है। पर्स में आगे पढ़ें »

ऊपर