शिवपुर हिंसा के लिए अभिषेक ने शुभेंदु को कठघरे में खड़ा किया

अमित शाह के साथ बैठक के दौरान रची गयी थी साजिश?
कहा- अपराधियों की कोई जाति व धर्म नहीं होता
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हावड़ा के शिवपुर में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभ‌िषेक बनर्जी ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि एक क्रोनोलॉजी के तहत पूरी घटना घटी है। तृणमूल महासचिव ने कहा कि 27 मार्च को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद श्यामबाजार की सभा से भाजपा नेता ने कहा था कि अगले दिन टीवी पर नजर रखें। भाजपा नेता के इस वक्तव्य को हथियार बनाते हुए तृणमूल सांसद ने उन पर जमकर निशाना साधा। वे लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ को चरितार्थ करने के लिए ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं। यह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अमित शाह से पहले भाजपा नेताओं ने बैठक की। इसके बाद ही कहा था कि टीवी पर नजर रखें। ठीक इसके बाद ही हावड़ा में अशांति की घटना घटी। ऐसे में क्या दिल्ली में बैठकर हिंसा की साजिश रची गयी। तृणमूल नेता ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति व धर्म नहीं होता है। इस हिंसा की घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की बिना अनुमति के निकाली गयी थी रैली
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने ‌हिंसा भड़काने के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि शिवपुर में पुलिस की अनुमति के बगैर ही शोभायात्रा निकाली गयी थी। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान दो चिट्ठ‌ियां दिखायीं जिसे विश्व हिंदू परिषद और अंजन‌ि पुत्र सेना की तरफ से अनुमत‌ि के लिए हावड़ा पुलिस को लिखा गया था। दोनों पत्रों के जवाब में पुलिस की तरफ से कुछ तथ्य मांगे गए थे जिसे उनकी तरफ से नहीं दिया गया था। ऐसे में पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी। तृणमूल महासचिव ने कहा कि जबरन भाजपा की ओर से रामनवमी पर डीजे बजाकर शोभायात्रा निकाली गयी। छोटे-छोटे फल व्यवसायियों के वाहन में आग लगा दी गयी।
शोभायात्रा के दौरान लहराया था बंदूक
भाजपा द्वारा हावड़ा में निकाली गयी शोभायात्रा को लेकर तृणमूल महासचिव ने कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि डीजे बजाकर, कमर में बंदूक के साथ कौन रामनवमी का पालन करता है? ऐसी संस्कृति बंगाल में आज तक मैंने नहीं देखी है। वर्ष 2019 में बंगाल में भाजपा के 18 सांसद जीतने के बाद से इस तरह की गुंडागिरी चालू हुई है। स्थानीय प्रशासन ऐसे आपराधियों को नहीं छोड़ेगा। एक-एक को चिह्नित कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पुलिस की भूमिका में थोड़ी शिथिलता थी लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण किसी के जान प्राण का नुकसान नहीं हुआ। संपत्ति तो दोबारा बनायी जा सकती है लेकिन किसी का जीवन दोबारा नहीं लौटाया जा सकता है। इसलिए पुलिस की भूमिक सक्रिय थी लेकिन इसके बावजूद अगर किसी को दोषी पाया जाता है तो सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अभिषेक का मोदी पर ​तीखा हमला, कहा जनता पलट देगी आपकी सरकार

कोलकाता : नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव आगे पढ़ें »

IPL फाइनल : अहमदाबाद में बारिश रुकी

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का फाइनल मुकाबला आज डिफेंडिंग गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगे पढ़ें »

ऊपर