
कोलकाता : आज है मंगलवार। आज के दिन मंगल देव, हनुमान जी और गणेश जी की पूजा के लिए भी शुभ माना गया है। ऐसे में मन की शांति के साथ धन संपदा, सुख-वैभव पाने के लिये आईए जानें मंगलवार के आसान उपाय एवं टोटके।
मंगलवार के आसान उपाय एवं टोटके-
1. मंगलवार के दिन सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है।
4. मन की शांति के लिए 5 लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।
5. मंगलवार को हनुमान मंदिर या गणेश मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।