खूबसूरती निखारने के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक…

कोलकाता : खूबसूरत त्वचा की तमन्ना किसे नहीं होती है। हर कोई चाहता है कि उसके चेहरे पर कोई दाग-धब्बा न रहे और फेस चमकता रहे। लेकिन, ऐसा तब होगा जब हम अपने चेहरे पर खास ध्यान देंगे और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जगह प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। गर्मी के मौसम में चेहरे का विशेष ध्यान देना जरूरी हो जाता है। ऐसे में आईए जानें कुछ फेस पैक के बारे में जिसे चेहरे पर अप्लाई कर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।

1. मिल्क और हनी फेस पैक

गर्मी के मौसम में चेहरे का टेक केयर करना बेहद ही जरूरी हो जाता है। ऐसे में मिल्क और हनी फेस पैक आपके चेहरे को कोमल बनाए रखने के साथ ही निखारने में भी मदद कर सकते हैं। दूध और शहद को एक बाउल में अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपनी त्वचा पर लगा लें। खुश्क त्वचा के लिए ये बेहद ही फायदेमंद हैं। नियमित रूप से कुछ दिनों तक करने से आपके चेहरे की चमक बढ़ सकती है।

2. बेसन-चंदन-हल्दी-दूध फेस पैक से आएगी चेहरे पर चमक

बेसन, चंदन, हल्दी और दूध का फेस पैक के जरिए चेहरे की खूबसूरती को निखार सकती हैं। इसके लिए आपको 2 चम्मच बेसन में हल्का सा चंदन पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। आप चाहे तो दूध की जगह गुलाब जल या फिर सादे पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पेस्ट को अपने चेहरे लगा कर 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दे। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

3. चंदन और गुलाब जल फेस पैक से निखरेगी त्वचा

जब बात स्किन केयर की आती है तो फिर हम चंदन और गुलाब जल को कैसे भूल सकते हैं। इन दोनों की मदद से आप चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं। ये दोनों ही आपकी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे। 2 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें। कुछ देर बाद इसे दो ले।

4. सेब फेस पैक

सेब सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही फेस के लिए भी। इससे आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं। इसके लिए कच्चे सेब को मिक्सी में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। इसमें आटा या बेसन भी मिला सकती हैं। करीब 10-20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर रखे। इसके बाद नॉर्मल पानी से धो ले। इससे कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ने लगेगी। इसके साथ ही चेहरे पर पड़ रही महीने रेखाएं भी खत्म होगी।

5. स्ट्रॉबेरी, दही और ओटमील फेस पैक

स्ट्रॉबेरी, दही और ओटमील फेस पैक के जरिए आप अपनी डल त्वचा से छुटकारा पा सकती हैं। अगर आप इसे नियमित रूप से करें तो कुछ ही दिनों में चेहरा चमक उठेगा। इसके लिए 3-4 स्ट्रॉबेरी लें और इसमें दही और ओटमील मिलाकर अच्छे से मैश कर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने फेस पर 10-15 मिनट तक रहने दे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

नौकरियों की बिक्री का मास्टर प्लान बनता था प्राथमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में, ईडी का नया दावा

कोलकाता : एसएससी मामले में ईडी ​हिरासत में रह रहे सुजय भद्र ने भले ही इस मामले में ईडी को गुमराह करने की कोशिश की आगे पढ़ें »

पर्स से जुड़ा ये टोटका कभी खाली नहीं होने देगा बटुआ, मां लक्ष्मी का हमेशा रहेगा वास

कोलकाताः मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा बनाए रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ टोटकों का जिक्र किया गया है। पर्स में आगे पढ़ें »

ऊपर