दुर्गापूजा से पहले खुल सकता है न्यू गरिया से बेलियाघाटा मेट्रो प्रोजेक्ट

ऑरेंज लाइन पर 9.4 किलोमीटर तक चलेगी मेट्रो
कोलकाता : कुछ दिन पहले ही रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी मिली थी। कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन यानी न्यू गरिया से एयरपोर्ट शाखा तक वाणिज्यिक यात्री परिवहन समय का इंतजार कर रहा है। इस दौरान उस शाखा के विस्तार का काम जोरों पर चल रहा है। हेमंत मुखर्जी स्टेशन से एयरपोर्ट तक 4 किलोमीटर और विस्तार का काम पूरा करने के बाद कोलकाता मेट्रो के अधिकारी पूजा से ऑरेंज लाइन पर 9.4 किलोमीटर तक ट्रेन चलाना चाहते हैं। कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन में कवि सुभाष, सत्यजीत रॉय, ज्योतिरिंद्र नंदी, कवि सुकांत और हेमंत मुखोपाध्याय स्टेशनों के बाद जल्द से जल्द 4 और स्टेशन जुड़ने जा रहे हैं। वीआईपी बाजार, ऋत्विक घटक, वरुण सेनगुप्ता और बेलियाघाटा- ये चार स्टेशन पूजा से पहले बनकर तैयार हो जाएंगे ताकि वीआईपी बाजार, उत्तर पंचाननग्राम, धापा/मठपुकुर और बेलियाघाटा इलाकों को मेट्रो रूट से जोड़ा जा सके। फिलहाल कवि सुभाष से रूबी मोड़ तक 5.40 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर मेट्रो को व्यावसायिक रूप से चलाने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के मुताबिक, अक्टूबर तक ऑरेंज लाइन की अधिकृत रूट लंबाई 4 किलोमीटर बढ़कर 9.40 किलोमीटर हो जाएगी। कवि सुभाष से एयरपोर्ट तक ऑरेंज लाइन करीब 32 किमी. लंबी है। बेलियाघाटा स्टेशन के खुलने का मतलब साल्टलेक के पास आ जाना है। ऑरेंज लाइन पर रूबी मोड़ से बेलियाघाटा तक निश्चित दूरी पर वायडक्ट का निर्माण पूरा हो चुका है। हालांकि, बाईपास पर एक लोकप्रिय रेस्तरां के सामने 110 मीटर लंबे सेक्शन पर अभी तक कोई ब्रिज नहीं बनाया गया है। आरवीएनएल ने कहा कि इस जगह पर वायडक्ट के निर्माण के लिए बाईपास पर कम से कम 45 दिनों का आंशिक रोड ब्लॉक आवश्यक है। पुलिस को ऐसा प्रस्ताव भेजने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जनवरी में क्षेत्र का दौरा भी किया था। वायडक्ट का निर्माण वीआईपी बाजार से बाईपास के साथ हवाई अड्डे की ओर जाने वाले खंड पर किया जाएगा। कोलकाता मेट्रो ने इस सेक्शन में ट्रेनें चलाने के लिए अक्टूबर 2023 की डेडलाइन तय की है। कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि एक बार जब मेट्रो बेलियाघाटा तक के सेक्शन पर चलने लगेगी तो यात्रियों को दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष और वहां से ऑरेंज लाइन से बेलियाघाटा जाने में काफी सहूलियत होगी।
एक नजर में
* विस्तार – न्यू गरिया से हवाई अड्डा
* लंबाई- 32 किमी.
* कुल स्टेशन – 24
* सीआरएस की मिली स्वीकृति – रूबी मोड़ से न्यू गरिया
* इस सेक्शन की लंबाई – 5.40 किमी.
* स्टेशन – कवि सुभाष, सत्यजीत रॉय, ज्योतिरिंद्र नंदी, कवि सुकांत और हेमंत मुखोपाध्याय
* कार्य प्रगति पर – रूबी से बेलियाघाटा
* लंबाई- 4 किलोमीटर
* स्टेशन – वीआईपी बाजार, ऋत्विक घटक, वरुण सेनगुप्ता और बेलियाघाटा
* अक्टूबर में खुलने की उम्मीद – 9 स्टेशन (9.4 किमी. लंबी लाइन)

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Stock Market: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें Sensex-Nifty का हाल

नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार गुरुवार(25 अप्रैल) को बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 0.66 फीसदी या 486.50 अंक की बढ़त के आगे पढ़ें »

ऊपर