मेमोरी को बूस्ट करने के लिए करें इन विटामिन और मिनरल को अपने डाइट में शामिल

शेयर करे

कोलकाता : आज के भाग-दौड़ वाले जीवन में अधिक तनाव लेने, फिजिकल एक्टिविटी में कमी और लगातार काम करने के कारण बहुत से लोग तनाव का शिकार हो जाते हैं। इस वजह से न केवल स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि इससे आपकी याददाश्त भी कमजोर होती है। ऐसे में मेमोरी को बूस्ट करने के लिए आप कई तरह के विटामिन और मिनरल को डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये सेहत को कई अन्य फायदे पहुंचाने का काम भी करते हैं।

आइए जानें उन विटामिन और मिनरल के बारे में:

मैग्नीशियम

मेमोरी बूस्ट करने के लिए मैग्नीशियम से भरपूर फूड्स भी बहुत फायदेमंद है। इसमें आप सेब, अजवाइन, चेरी, अंजीर, सब्जियां, पपीता, मटर, आलूबुखारा, आलू, हरी पत्तेदार और अखरोट आदि को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

विटामिन बी12
विटामिन बी12 से भरपूर फूड्स भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। विटामिन बी12 से भरपूर फूड्स में दूध, चिकन, अंडे और फिश आदि को शामिल कर सकते हैं।

विटामिन सी
अजमोद, स्प्राउट्स, खट्टे फल, ब्रोकोली, आलू, स्ट्रॉबेरी, कीवी, लाल मिर्च, गोभी और पत्तेदार साग जैसे फूड्स विटामिन सी का एक बेहतरीन स्त्रोत हैं। आप इन फूड्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं।



विटामिन ई

विटामिन ई को भी नेचुरल तरीके से ले सकते हैं। इसके लिए आप सूखे मेवे, बीज, होल ग्रेन, अखरोट का तेल, गेहूं के बीज और स्प्राउट्स आदि डाइट में शामिल कर सकते हैं।

लेसिथिन
लेसिथिन के नेचुरल सोर्स अंडे की जर्दी, बादाम, तिल के बीज, सोयाबीन, होल ग्रेन और गेहूं आदि शामिल है।

कैरोटीनॉयड
कैरोटीनॉयड से भरपूर आप गाजर, स्प्राउट्स, शकरकंद, पालक, अजवाइन, लाल मिर्च, टमाटर और संतरे जैसे फलों को डाइट में शामिल कर सकते हैं।


फ्लेवोनॉयड्स
फ्लेवोनॉयड्स लेना चाहते हैं तो आप डाइट में प्याज, गोभी, ब्रोकली, फूलगोभी और शलजम आदि को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप नारंगी रंग के फल, मिर्च और बीन स्प्राउट्स आदि ले सकते हैं।



फॉस्फेटीडाइलसिरिन

फॉस्फेटीडाइलसिरिन से भरपूर फूड्स के लिए आप सोयाबीन खा सकते हैं।

Visited 142 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर