भ्रम में जी रही है टीम : प्रसाद

शेयर करे

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम की वेस्टइंडीज के हाथों टी-20 अंतरराष्ट्रीय साीरीज में मिली हार की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘बहुत ही सामान्य सीमित ओवरों की टीम है’ जो ‘भ्रम में जी रही’ है। वेस्टइंडीज ने पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज जीत ली जबकि मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 2-2 से बराबरी हासिल कर ली थी।

प्रसाद हाल के समय में टीम के बारे में अपनी राय देने में काफी मुखर रहे हैं और वह इस नतीजे से काफी नाराज दिखे। प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय टीम पिछले कुछ समय से बहुत ही सामान्य सीमित ओवर की टीम रही है। कुछ महीने पहले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में विफल रही वेस्टइंडीज टीम ने उन्हें हरा दिया। हम वनडे सीरीज में बांग्लादेश से भी हार गये। उम्मीद करता हूं कि वे कोई भी बेवकूफी भरा बयान देने के बजाय आत्ममंथन करेंगे।’

हालांकि वेस्टइंडीज की टीम हाल में 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में विफल रही, लेकिन वह हमेशा ही छोटे प्रारूप में मजबूत टीम रही है। वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के कुछ चरण जीते भी हैं और मौजूदा रैंकिंग में टीम सातवें स्थान पर काबिज है जबकि भारतीय टीम शीर्ष पर है। हाल के वेस्टइंडीज के उतार चढ़ाव भरे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि यह देखकर उन्हें काफी दु:ख हुआ कि भारतीय टीम उनके खिलाफ खेलने में जूझ रही थी।

प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘50 ओवर ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज पिछले साल अक्टूबर-नवंबर के टी-20 विश्व कप के लिए (सुपर 12) में क्वालिफाई करने में भी विफल रही थी। यह देखकर दु:ख होता है कि भारत ने इतना खराब प्रदर्शन किया। जीत के लिए भूख और जज्बा नहीं दिख रहा और हम एक भ्रम में जी रहे हैं।’ प्रसाद ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हार्दिक पांड्या की भी आलोचना की और कहा कि वह ऐसे दिख रहे थे जैसे उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा।

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘भारत को अपने कौशल में सुधार करना होगा। टीम में जीत भी भूख और जज्बे की कमी है और अकसर कप्तान अनजान दिख रहा था। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। महत्वपूर्ण है कि हां में हां मिलाने वालों को नहीं देखे कि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है बल्कि व्यापक भलाई को देखें।’

भारतीय टीम प्रबंधन में पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ शामिल हैं और एक प्रशंसक के सवाल पर जवाब देते हुए प्रसाद ने इस हार के लिये उन्हें जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने उत्तर दिया, ‘वे इस हार के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह होना चाहिए। प्रक्रिया और इसी तरह के शब्दों का अब गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। एमएस (धोनी) इन पर खरे थे, अब खिलाड़ी बस शब्द का इस्तेमाल करते हैं। चयन में कोई निरंतरता नहीं है, काफी कुछ बिना सोचे समझे हो रहा है।’

Visited 120 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर