IPL 2024: 2 रन से चूक गई पंजाब की टीम, मिली हार

शेयर करे

मोहाली : आईपीएल 2024 के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम गेंद तक चले एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रन से पराजित किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाकर पंजाब किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पंजाब की टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शशांक सिंह (25 बॉल पर 46 रन) नाबाद और आशुतोष शर्मा (15 बॉल 33 रन) नाबाद टीम के शीर्ष बल्लेबाजों के फेल हो जाने के बावजूद मैच को खेल के अंतिम ओवर तक खींच कर ले गये लेकिन एक बार फिर से अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी लेकिन इन दोनों की जोड़ी 26 रन ही जोड़ सकी और पंजाब को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।हैदराबाद की ओर से युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने आज कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बैटिंग में कमाल करते हुए 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रन बनाये। बाद में बॉलिंग में भी अपना हाथ आजमाया और मैच पर पकड़ बना रहे जितेश शर्मा (19) रन को कैच ऑउट करवाया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।

5 मैचों में 3 जीत और दो हार

इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 5 मैचों में 3 जीत और दो हार के बाद 6 अंक लेकर 5वें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की 5 मैचों में यह तीसरी हार है और वह तालिका में छठे स्थान पर है। इसके पहले हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी की मदद से 182 रन बनाकर पंजाब किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।उनके अलावा हर्षल पटेल और सैम करन ने दो दो विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला। नीतिश के अलावा अब्दुल समद ने 25 और ट्रेविस हेड ने 21 रन का योगदान दिया।पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसले को उसके गेंदबाज अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों ने काफी हद तक सही साबित किया। हालांकि दूसरे छोर से नीतीश ने मोर्चा संभाला जिसके दम पर हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए।

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटके, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले। पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 39 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। अर्शदीप सिंह ने शुरुआत से ही हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगा लगाई रखी और करन तथा हर्षल ने बाकी का काम किया। हालांकि नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन पारी खेल हैदराबाद को संभाले रखा और आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अब्दुल समद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 19 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी की। हैदराबाद के लिए समद ने भी तेज पारी खेली और वह 12 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले। उनके अलावा हर्षल पटेल और सैम करन ने दो दो विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला। नीतिश के अलावा अब्दुल समद ने 25 और ट्रेविस हेड ने 21 रन का योगदान दिया।

Visited 28 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर