Miami Open 2024: रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने मियामी ओपन जीतकर रचा इतिहास

Fallback Image
शेयर करे

नई दिल्ली: भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर मियामी ओपन 2024 में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और एब्डेन ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक को 6-7 (3), 6-3, 10-6 से हराया। बोपन्ना-एब्डेन ने पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद दोनों ने जोरदार वापसी करते हुए खिताब जीत लिया।

44 साल के रोहन बोपन्ना का ये 26वां मेन्स डबल्स खिताब रहा। उन्होंने पहली बार मियामी ओपन में खिताबी जीत हासिल की। देखा जाए तो बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। बोपन्ना ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। बोपन्ना ने पिछले साल इंडियन वेल्स में डबल्स खिताब जीतकर ये धांसू रिकॉर्ड बनाया था। बोपन्ना-एब्डेन ने मियामी ओपन के सेमीफाइनल में स्पेन के ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के जेबालोस की जोड़ी पर 6-1, 6-4 से जीत हासिल की थी। वहीं इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक ने दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के केविन क्रावेट्ज और टिम पुट्ज की जोड़ी को 6-4 6-7(7) 10-7 से हराकर फाइनल का सफर तय किया था।

रोहन बोपन्ना दुबई चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में मिली हार और इंडियन वेल्स मास्टर्स के राउंड-32 से बाहर होने से डबल्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए थे। लेकिन मियामी ओपन मे मिली जीत के बाद वह फिर नंबर-1 खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। सोमवार को वह आधिकारिक रूप से डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ओपन की जीत के बाद भी रोहन बोपन्ना नंबर-1 बने थे। बोपन्ना एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: DC vs CSK: विशाखापट्टनम में भिड़ेगी ऋतुराज और ऋषभ की टीमें, जानिए कैसी रहेगी पिच ?

रोहन बोपन्ना का यह 14वां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल और एटीपी टूर लेवल पर 63वां फाइनल था। साथ ही बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी का यह पांचवां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल रहा। बोपन्ना लिएंडर पेस के बाद सभी नौ एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं।

AUS ओपन में भी रचा था इतिहास

रोहन बोपन्ना ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता था। तब बोपन्ना-एब्डेन ने फाइनल मुकाबले में इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया था। इसके साथ ही बोपन्ना ग्रैंड स्लैम (ओपन एरा) जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए थे। पिछला रिकॉर्ड नीदरलैंड्स जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 40 साल और नौ महीने की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर 2022 के फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था। रोहन बोपन्ना पुरुष डबल्स और मिक्स्ड डबल्स दोनों में ही एक-एक ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। रोहन बोपन्ना ने मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन (French Open 2017 Doubles Winner) का ख‍िताब जीता था। तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, [12-10] से हराया था।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर