IPL 2024: RCB बेंगलुरु में SRH को दे पायेगी मात ? जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लइंग-11 | Sanmarg

IPL 2024: RCB बेंगलुरु में SRH को दे पायेगी मात ? जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लइंग-11

बेंगलुरु: आज RCB और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच थोड़ी देर में मैच खेला जायेगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मैच का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में बेंगलुरु की टीम अब तक बेहद ही खराब फॉर्म में है। दूसरी तरफ हैदराबाद ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। हम आपको दोनों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन, पिच और वेदर रिपोर्ट समेत सबकुछ बताएंगे।

कैसा रहेगा बेंगलुरु में मौसम

बता दें कि बेंगलुरु में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान करीब 25 डिग्री के आस-पास रहेगा। इसके साथ दूसरी राहत ये भी दिख रही है कि आज मैदान पर ओस भी आने के आसार नहीं हैं, जिससे दूसरी पारी मे बॉलिंग करने वाली टीम को बॉलिंग में ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी।

पिच रिपोर्ट

इस सीज़न बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का अलग ही बर्ताव देखने को मिला है। यहां की पिच में दोहरी गति देखने को मिली है, जो बल्लेबाज़ों को परेशना करती है। इसके अलावा पहले बैटिंग करने वाली टीमें 200 के करीब नहीं पहुंच पा रही हैं। लेकिन यहां बाद में बैटिंग करना काफी आसान हो जाता है। ऐसे में आज टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग चुनना ही पंसद करेंगे।

हेड टू हेड 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़त बनाते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी को 10 जीत हासिल हुई हैं। वहीं एक मैच ड्रॉ साबित हुआ है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैम ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।000

इम्पैक्ट प्लेयर- सौरव चौहान

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर