IPL 2024: चेन्नई में दम दिखाने के लिए KKR की टीम तैयार, जानिए कैसी होगी पिच

Fallback Image
शेयर करे

चेन्नई: IPL में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जायेगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जीत की राह पर वापसी करने के लिए उतरेगी। उसे अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर KKR की टीम चौथा मैच जीतना चाहेगी। इस सीजन में KKR ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

कैसी होगी चेन्नई की पिच? 

चेपॉक के मैदान पर बॉलिंग और बैटिंग दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यहां हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली है। लेकिन शाम ढलने के बाद पिच बैटिंग को फेवर में हो जाती है। दूसरी ओर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी खूब मदद मिलती है। हालांकि इस सीजन में अभी तक इस मैदान पर 2 मैच खेले गए हैं। जहां पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी नजर आई है। इस बार इस मैच में तो यहां 200 रन का आंकड़ा भी पार हुई है।

यह भी पढ़ें: West Bengal Weather: बंगाल के कई जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

आंकड़े क्या कहते है ? 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 78 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं। वहीं, टारगेट का चेज करते हुए 31 बार टीमों को जीत मिली है। वहीं, यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। लेकिन इस सीजन में खेले गए दोनों मैचों में औसत स्कोर से ज्यादा रन बने हैं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड-

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना, समीर रिजवी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट।

Visited 66 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर