Finn Allen Record: एक पारी में 16 छक्के, फिन एलेन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया

शेयर करे

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के बैटर फिन एलन ने पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की कमर तोड़ दी है। एलन ने डुनेडिन में टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया। एलन ने 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रन बनाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। एलन ने महज 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। दरअसल, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी। उसने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी। ओपनर डेवोन कॉनवे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए , लेकिन इसके बाद फिन एलन ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने एक छोर को मजबूत से पकड़ा और ताबड़तोड़ बैटिंग की।
की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई

एलन ने खतरनाक बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए। एलन की इस पारी में 5 चौके और 16 छक्के शामिल रहे। एलन का स्ट्राइक रेट 220.97 रहा। एलन ने इस पारी के दौरान महज 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। अगर पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक को देखें तो हारिस रउफ सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 60 रन लुटाए। हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी लिए। मोहम्मद नवाज ने 4 ओवरों में 44 रन दिए। उन्होंने 1 विकेट लिया। कप्तान शाहीन अफरीदी ने 4 ओवरों में 43 रन दिए। उन्होंने 1 विकेट लिया। जमान खान ने 4 ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 ओवरों में 35 रन दिए।
बता दें कि फिन एलन ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स ने नाबाद 124 रन बनाए थे। ब्रैंडन मैक्कलम ने 123 रन बनाए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था।

 

Visited 109 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर